शपथ लेने के बाद हुए सक्रिय, कैबिनेट बैठक में लेंगे बड़े फैसले

महाराष्ट्र :- शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है।  मुख्यमंत्री बनने के बाद ठाकरे कैबिनेट की पहली बैठक करने जा रहे हैं। बैठक ठीक 8:00 बजे शुरू हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक बताया गया कि बैठक में मुख्यमंत्री अन्य मंत्रियों के साथ मिलकर किसानों के हित में बड़े फैसले लेंगे और बैठक में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे साथ हि एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहली कैबिनेट बैठक सहयाद्री गेस्ट हाउस में चल रही है। 
अनुमान लगाया जा रहा है कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम सी एमपी में किए गए वादों को लेकर कैबिनेट की बैठक में ठाकरे सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है ,
इस संदर्भ में एकनाथ शिंदे ने बताया की बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के मुद्दे पर बैठक में विस्तार से चर्चा होगी और सीएमपी के तहत नौकरी में लोगों को 80 फ़ीसदी आरक्षण देने का कानून लाया जाएगा। साथ ही नानर रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हो सकती है। और विकास का मुद्दा रहेगा। 

Exit mobile version