गाइड लाइन के अनुसार चुनाव आयोग ने शुरू की तैयारियां, जल्द हो सकता है तारीखों का एलान
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होंगे। इसको लेकर चुनाव आयोग ने भी गाइडलाइन के अनुसार तैयारियां शुरू कर दी हैं।
ऐसा होगा मतदान केंद्रों पर
मतदान से एक दिन पहले मतदान केंद्र का सैनेटाइजेशन किया जाएगा।
प्रत्येक मतदान केंद्र पर पैरामेडिकल स्टाफ तैनात होगा।
मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टिंसिंग के लिए तीन-तीन मीटर की दूरी पर गोले बनाए जाएंगे।
सिर्फ 15-20 मतदाताओं को लाइन में लगने की इजाजत दी जाएगी।
मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही वोटरों के हाथों को सैनेटाइज किया जाएगा।
मतदाताओं को ईवीएम की बटन दबाने के लिए दाहिने हाथ का दस्ताना दिया जाएगा।
क्वॉरंटीन मतदाता को भी मतदान के आखिरी एक घंटे में वोट करने की इजाजत दी जाएगी।
इसके अलावा कहा जा रहा है कि जल्दी ही चुनाव आयोग प्रदेश की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का एलान करेगा।