सिहोरा:- अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर मौत

 

 द लोकनीति डेस्क सिहोरा:-
खितौला थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर घाट सिमरिया गांव के पास बुधवार देर शाम जबलपुर से सिहोरा तरफ आ रही मोटरसाइकिल को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र से टक्कर सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 20 मीटर तक गिट्टी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में पूरी मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल पहुंचाते  हुए अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
 पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक गाता खेड़ा थाना बहोरीबंद जिला कटनी निवासी संतोष सोनी (50) अपने पुत्र रिंकू सोनी (25) के साथ किसी काम से मोटरसाइकिल से जबलपुर गए थे। दोनों पिता-पुत्र मोटरसाइकिल क्रमांक MP 21 MF  70 16 से अपने घर बहोरीबंद के लिए लौट रहे थे। शाम करीब 7:00 बजे के लगभग वह दोनों जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 घाट सिमरिया यात्री प्रतीक्षालय के पास पहुंचे उसी समय पीछे से आ रहे किसी अज्ञात भारी वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
मोटरसाइकिल में लगी, आग दोनों उछलकर सड़क पर गिरे,मौके पर हो गई मौत :  अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर लगते ही दोनों पिता-पुत्र मोटरसाइकिल सहित करीब 20 मीटर तक घिसट। उसी समय अचानक मोटरसाइकिल में आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में आने से पूरी मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई।  इस हृदय विदारक हादसे में पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों दी ने दी पुलिस को सूचना :  हादसे के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना खितौला बाजार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र केशव पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा अस्पताल भिजवाते हुए टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Exit mobile version