दिल्ली CM को समन मिलने के बाद फूटा आप का गुस्साः सड़क पर उतरे कार्यकर्ता
भोपाल। दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल को CBI से पूछताछ के लिए समन मिलने के बाद लगातार आम आदमी पार्टी के समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है। समन भेजने के खिलाफ आप के समर्थक सड़कों पर उतर आये है। और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
इस दौरान समर्थकों ने कहा कि इस देश में जो बड़े बड़े भ्रष्टाचार कर रहे हैं उनको कोई नोटिस नहीं दिया जा रहा है। अड़ानी के समर्थन में बीजेपी के नेता नजर आते है। कहा कि जो मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) नेता हॉस्पिटल बनवा रहा है, जनता का काम कर रहा है और एजुकेशन सिस्टम को बेहतर किया है ऐसे नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऐसे कामों को हम सहन नहीं करेंगे। शहर के रोशनपुरा चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समन भेजने का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि- केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। रामधुन गाकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की सद्बुद्धि की कामना की।