Satna : माफ़ की जाए विद्यार्थियों कि 3 महीने कि फीस ,सीएम को लिखा पत्र
संवाददाता सैफी खान कि रिपोर्ट
मैहर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी आम आदमी पार्टी पुष्पेन्द्र सिंह ने विद्यार्थीयो की मार्च अप्रैल मई व जून माह की फीस माफ करने हेतु प्रमुख सचिव के नाम लिखा पत्र
पुष्पेन्द्र सिंह की सरकार से प्रमुख मांग:-
प्रमुख सचिव म०प्र०,शिक्षा मंडल भोपाल (म.प्र.)आम जन मानस के हितों में ध्यान रखते हुए मैहर व सतना के सभी प्राइवेट स्कूल संचालको द्वारा मार्च , अप्रैल,मई,जून की फीस ना ली जाएँ।
1) किसी भी प्राइवेट स्कूल में इस चार महीनों की ट्यूशन फीस न ली जाए।
2) हर साल लगने वाली एडमिशन फीस पूरी तरह माफ की जाए।
3) जिन शिक्षकों का स्कूल मैनजमेंट द्वारा PF काटा जाता है उनका वेतन समय पर दिया जाए।
4) Non teaching staff और contract base teaching staff को जॉब से न निकाला जाए और उनका वेतन भी समय पर दिया जाए।
5) बहुत सी स्कूलों में फीस देने का प्रेशर बनाया जा रहा है उनपर दंडनात्मक कार्यवाही की जाए।
6) सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की जाए और सख्ती से पालन कराया जाए।