बीना के एक युवक ने कोरोना वैक्सीन परीक्षण पर लिया ये बड़ा फैसला, जानिए क्या होगा नतीजा ?

बीना के एक युवक ने कोरोना वैक्सीन परीक्षण पर लिया ये बड़ा फैसला, जानिए क्या होगा नतीजा ?

मध्यप्रदेश के बीना शहर के समाजसेवा करने वाले युवक ने एक इच्छा सीएम को चिट्ठी लिखकर जताई है इस युवक का कहना है कि कोरोना के लिए बनाई जा रही वैक्सीन का परीक्षण करने के लिए वो तैयार है जी हां जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी घातक बीमारी से जूझ रहा है तो इससे बचाव के लिए तमाम वैज्ञानिक में कोरोना से लडऩे के लिए वैक्सीन तैयार करने जुटे हैं, लेकिन वैक्सीन बनाने के बाद उसका परीक्षण किसी न किसी के इंसान पर होगा। इसके लिए शहर के युवा समाजसेवी प्रशांत पाराशर ने परीक्षण कराने की इच्छा जताते हुए सहमति पत्र सीएम के नाम तहसीलदार संजय दुबे के लिए दिया है,

क्या कहा युवक ने

चिट्ठी में लिखा गया है कि कोरोना के कारण हजारों लोग मर चुके हैं। इस स्थिति में यदि वायरस के लिए बनाई गई वैक्सीन का उपयोग चिकित्सकों को मानव शरीर की आवश्यकता हो तो वह इसके लिए तैयार है। युवक का कहना है कि यदि वैक्सीन का उपयोग सही रहा तो लाखों लोगों की जिंदगी बचाने का सौभाग्य मिले इससे बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता है।

 

Exit mobile version