सभी खबरें

मध्यप्रदेश के सिवनी में तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत..!

सिवनी/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित सिवनी जिले के पेंच टाइगर से लगे ग्रामीण क्षेत्र में तेंदुए ने एक महिला पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह खेत में धान की कटाई कर रही थी, हमले में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई. तीन दिन पहले भी तेंदुआ ने एक और महिला का अपना शिकार बनाया था.वन अधिकारियों ने बताया कि मोहगांव निवासी गजरा पंचेश्वर उम्र 50 वर्ष साथी महिलाओं के साथ उगली इलाके में स्थित अपने खेत में धान की कटाई कर रही थी, इस दौरान तेंदुआ ने हमला कर दिया, तेंदुआ का हमला होते देख खेत में कार्यरत अन्य महिलाओं में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. हमले में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. महिला पर हमला होने की खबर मिलते परिजनों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो महिला खून से लथपथ हालत में पड़ी है, वहीं मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई, वहीं शेष 3 लाख 90 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रकरण तैयार कर शासन को भेजा जा रहा है। 

अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ बेहद शातिर जानवर होता है ऐसे में उसे पकडऩा वन अमले के लिए चुनौती है, लगातार इंसानों पर हमला कर रहे तेंदुआ को आदमखोर घोषित करने के लिए भोपाल मुख्यालय के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है, साथी ही मोहगांव व उससे लगे जंगल में चार स्थानों पर पिंजरे लगाए गए है, ताकि तेंदुआ का जल्द ही पकड़ा जा सके. टाइगर रिजर्व से लगे आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल व्याप्त है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button