भोपाल रेलवे-स्टेशन पर लगी आग

भोपाल

भोपाल रेलवे स्टेशन पर आज अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह मीटर में हुए शार्ट-सर्किट को बताया जा रहा है। इसके कारण रनिंग रूम और अन्य जगहों पर काफी देर तक लाइट गुल रही। रनिंग रूम में टीटीई, लोको पायलेट और अन्य कर्मचारी ठहरते हैं। हालाँकि आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की आवयश्कता नहीं पड़ी लेकिन काफ़ी मेहनत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

छह नंबर प्लेटफार्म के पास स्थित रनिंग रूम के बाहर बिजली के मीटर में आग लग गई। चिंगारियां बढ़ते-बढ़ते धमाकों में बदल गई। मौके पर रेलवे कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन काफी मेहनत करनी पड़ी। कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।

अच्छी बात यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। 

Exit mobile version