Covid-19 पॉजिटिव मरीज ने किया खिड़की से कूदने का प्रयास, अस्पताल परिसर में मचा हड़कंप
जबलपुर:- बढ़ती कोरोना महामारी ने लोगों के मानसिक स्तर को बिगाड़ दिया है. जब मरीज हद से ज्यादा परेशान हो जा रहे हैं तो जान देने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार की सुबह देखने को मिला. कोविड-19 पॉजिटिव एक मरीज वार्ड की खिड़की पर आकर बैठ गया और खिड़की से कूदने की कोशिश करने लगा। समय रहते ही मेडिकल परिसर में उपस्थित स्टाफ और अन्य लोगों ने मरीज को ऐसा करते देख लिया. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल गढ़ा थाना पुलिस को खबर कर दी। गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी स्टॉफ के साथ अस्पताल पहुंचे और मरीज को काफी देर तक समझाया और उससे ऐसा ना करने की गुजारिश की।
पुलिस और चिकित्सकों की समझाईश के बाद मरीज वापस खिड़की से आ गया और उसने खिड़की से कूदने का फैसला बदल दिया। मरीज के इस तरह से खिड़की पर जाकर बैठ जाने से अस्पताल परिसर में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा. पर अस्पताल प्रबंधन और मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी लोगों को समझाइश दी.. और कहा कि कोरोना से किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना का इलाज संभव है.
थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मरीज सुबह 8 बजे के करीब खिड़की पर जाकर बैठ गया था, जिसे समझाईश दी गयी तो बाद में वह कोविड़ वार्ड में चला गया।
वहीं मेडिकल परिसर में उपस्थित लोगों का कहना है कि कोविड-19 वार्ड में मरीजों की ठीक तरह से देखभाल नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से वहां फैली अवस्यवस्था की वजह से मरीज परेशान होकर आए दिन वहां से भागने का प्रयास करते रहते हैं।
राज्य में इस तरह की लापरवाही कई जगहों पर देखने को मिली है. कहीं मरीजों को वॉशरूम का पानी पीना पड़ता है, तो कहीं खाने में कीड़े निकलते हैं. प्रबंधन की लापरवाही से आए दिन ऐसा सामने आ रहा है कि मरीज भागने की कोशिश करते हैं.