इंदौर : कोरोना योद्धाओं पर नहीं रुक रहे हमले, पुलिसकर्मी को जान से मारने की कोशिश

इंदौर
इंदौर जिले की सांवेर पुलिस पर आज धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। इंदौर उज्जैन रोड स्थित धरमपुरी बाईपास पर पंचर बनाने की दुकान चलाने वाले शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर एक केस के सिलसिले में घर आई पुलिस जवानों पर तलवार व अन्य हथियार से जानलेवा हमला किया। जिसके बाद पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती है, और आरोपी जेल की सलाखों में बंद है।वही इस पूरे मामले में आरोपीयो ने खुद पर भी हमला कर लिया और वह भी घायल हो गए उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।
घटना इंदौर शहर से सटे सांवेर तहसील के धरमपुरी में सोमवार दोपहर दो पुलिसकर्मी रितेश और गोविंद एक पुराने केस के मामले में आरोपि रामचंद्र कुमावत के घर गए थे। जहाँ रामचंद्र ने घर में से तलवार निकालकर पुलिस के सिर पर मारने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मी ने हाथ से तलवार को रोका। इस हमले में पुलिसकर्मी जख्मी हो गया।
जानकारी देते हुए सांवेर के एसडीओपी एम एस परमार ने बताया कि मामले में छह लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सांवेर नगर परिषद की अध्यक्ष पति दिलीप चौधरी व रामचंद्र के बीच विवाद चल रहा है जिसको लेकर रामचंद्र का लड़का लगातार सोशल मीडिया पर अनर्गल कमेंट कर रहा था जिस केस के सिलसिले में सांवेर पुलिस के जवान पंचर बनाने वाले रामचंद्र कुमावत के घर पहुंचे थे। जहां उन पर हमला हुआ है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है। हमला करने वाले परिवार ने खुद को भी घायल कर लिया। इन्हें भी इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।