खरगोन : बस स्टैंड के पास लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

खरगोन
खरगोन शहर के बस स्टैंड के पास एक जनरल स्टोर्स में आग लग गई। आग की वजह शाट सर्किट होना बताया जा रहाअ है। आग इतनी भयावह थी कि इसे काबू करने में फायर ब्रिगेड को काफी समय लग गया। हहालाँकि अभी तक जान माल के नुकसान कि कोई भी सुचना नहीं है पर लाखों का सामान जल क्र राख हो गया है।

 खरगोन बीएस स्आटैंड में उस वक़्गत अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब बस स्टैंड के नजदीक एक दूकान से आग कि लपटें उठने लगी। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने पुरे दूकान को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी की पास में एक दूसरी जनरल स्टोर्स को भी अपने चपेट में ले लिया। राहत देने वाली बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह कि कोई अनहोनी घटना नहीं हुई। किसी के जान जाने की या घायल होने कि भी कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है।

आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड कि गाड़ियां और नगर पालिका दोनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। लेकिन काफी म्हणत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

संवाददाता विनोद गोले की रिपोर्ट 

Exit mobile version