जबलपुर:- वन विभाग की बड़ी लापरवाही, कान्हा नेशनल पार्क से भटके हाथी की हुई मौत, एक हाथी का अब भी पता नहीं

जबलपुर:- वन विभाग की बड़ी लापरवाही, कान्हा नेशनल पार्क से भटके हाथी की हुई मौत, एक हाथी का अब भी पता नहीं 

जबलपुर/गरिमा श्रीवास्तव :- जबलपुर में बड़ी बेरहमी से एक हाथी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई थी.बता दें कि फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए करंट के तार ग्रामीणों ने लगाए थे। 
पर अपने रस्ते से भटका हाथी बिजली की तार के चपेट में आ गया.वहीं इस बात का भी खुलासा हुआ है कि हाथी की मौत के बाद ग्रामीणों ने तार छिपा दिए थे. मंडला के जंगलों से भटक कर हाथी इस तरफ आया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई. 
ग्रामीणों ने हाथी की मौत के बाद तार भी छुपा दिए थे। 

 इस पूरे मामले में वन विभाग मामला दर्ज करेगा और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी।
कान्हा से भटक कर 180 किमी दूर दो हाथी राम-बलराम में बलराम की मौत हो गई। बलराम हाथी का शव सुबह नौ बजे बरगी वन क्षेत्र के मोहास गांव के पास मिला। जिसे देखकर ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया था। साथी राम हाथी का भी पता नहीं चल रहा है। दो किमी के क्षेत्र में उसके पैरों के निशान तो मिले हैं, लेकिन वह नहीं दिखा।

टीम लगातार साथी राम को ढूंढ रही है। 
 

Exit mobile version