Barwani : कोटा में फंसे बच्चों को लाने ,भेजी गई जिले से बस

संवाददाता हेमंत नाग्झिरिया कि रिपोर्ट 
कोटा के विभिन्न कोचिंग संस्थानो में जिले के फॅसे हुऐ 7 विद्यार्थियो को संकुशल वापस लाने के लिए एक बस को सब इन्पेक्टर के साथ रवाना किया गया है। जिससे यह विद्यार्थी सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज के नियम का पालन करते हुए वापस जिले में आ सके ।

कलेक्टर अमित तोमर से प्राप्त जानकारी अनुसार शासन से प्राप्त निर्देशानुसार इन विद्यार्थियो को वापस जिले में लाने के लिये एक बस को इन्पेक्टर श्री विजय रावत के निर्देशन में रवाना किया गया है। बस रवाना करने के पूर्व सम्पूर्ण बस का सेनेटाइज एवं कण्डक्टर, ड्रायवर का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है। वही पर्याप्त संख्या में PPE किट भी उपलब्ध करवाये गये है। जिससे लौटते समय विद्यार्थी इनका उपयोग कर सके। 
कलेक्टर ने बताया कि वापस आने वाले विद्यार्थियो को मार्ग में कोई परेशानी न हो इसके लिये खाने – पीने की भी समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही कोटा से लौटने वाले इन विद्यार्थियो को अगामी 14 दिनो के लिये कोरेंटाइन में रहने की भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। जिससे यदि किसी को कोई स्वास्थ्य समस्या हो तो उसका तुरन्त इलाज करवाया जा सके।

Exit mobile version