एक दोस्त बार-बार खाँस रहा था ,दुसरे ने चला दी उसपे गोली

भोपाल डेस्क 

जबसे कोरोना वायरस विश्व में आया है तबसे अगर आकड़ा निकाला जाए तो आपको समझ आएगा कि जितने लोग कोरोना से नहीं मरे हैं उससे ज्यादा लोग इसके वजह से मर गए हैं। कोई मेडिकल व्यवस्था के अभाव में तो कोई सिर्फ इस भ्रम में मर गया कि कहीं उसे कोरोना तो नहीं और कुछ को दूसरों ने मार डाला। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के ग्रेटर नॉएडा का है। सूत्रों कि माने यहाँ कुछ लोग बैठ कर लूडो खेल रहे था और प्रशांत नामक एक युवक बार-बार खाँस रहा था। जिसके बाद एक युवक ने उसपर गोली चला दी। दोनों युवक आपस में दोस्त बताये जा रहे हैं।

घटना दयानगर गांव के सैंथली मंदिर पर हुई। यहां 4 युवक लूडो खेल रहे थे। प्रशांत को अचानक खांसी आ गई। यह देख सामने बैठे जयवीर ने कहा- कोरोना देगा क्या? इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जयवीर ने प्रशांत पर फायर कर दिया। गोली प्रशांत की जांघ पर लगी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी फरार है। पुलिस ने प्रशांत को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रशांत की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

 

Exit mobile version