भारी बारिश के चलते टूटा छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे

मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़:

इन दिनों देश में भारी बारिश के चलते सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हालात खराब है। मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार की रात साढ़े 4 इंच बारिश हुई। जिसके चलते कई इलाकों में इतना ज्यादा पानी भर गया कि कारे तक डूब गई। प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी 6 घंटों में ढाई इंच बारिश हुई। तो वहीं भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे-163 के तुमनार नदी पर बना पुल भी टूट गया। इस समय छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी बरसात का नया ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। और मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में रायपुर ,दुर्ग और बस्तर के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। तो वहीं कई जगह भारी बिजली गिरने के भी आसार हैं। तो वहीं बिलासपुर के जांजगीर ,चंपा में भारी बारिश और बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी पानी भर गया। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ नेशनल हाईवे- 163 से होकर गुजरने वाली तुमनार नदी का पुल टूट गया है। एप्रोच सड़क भी उखड़ गई है। जिससे सड़क और पुल के बीच करीब 10 फीट लंबा और 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। पिछले कई दिनों की भारी बारिश ने 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया वही बीजापुर जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

Exit mobile version