सभी खबरें

AYODHYA : मस्जिद के लिए दी जाने वाली जमीन की तलाश पूरी, इन 5 जगहों की हुई पहचान

उत्तर प्रदेश से खाईद जोहर की रिपोर्ट –  इसी साल 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। जिसके तहत विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया। जबकि, कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या नगर के अंदर ही अलग जगह 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या प्रशासन ने मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए दी जाने वाली जमीन की तलाश कर रहा था। जो अब पूरी हो गई हैं।
अयोध्या प्रशासन ने 5 जमीनों की पहचान कर ली हैं। ये ज़मीने मलिकपुरा मिर्जापुर, शमशुद्दीनपुर और चांदपुर गांव स्थित जमीनें हैं। ये पांचों जमीनें अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा के बाहर हैं।

हालांकि मुस्लिम पक्षकार को कौन सी जमीन दी जाएगी इसपर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया हैं। कहा जा रहा है कि ट्रस्ट बनने के बाद सरकार ये जमीन मुस्लिम पक्ष को सौंपेगी।
 
गौरतलब है कि मुस्लिम पक्ष मस्जिद के लिए जमीन लेने को लेकर एकमत नहीं हैं। फैसला आने के बाद मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े हुए पक्षकारों ने  कहा था कि उन्हें 5 एकड़ जमीन नहीं चाहिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button