सभी खबरें

तमाम युवा पत्रकारों के आदर्श बृजेश राजपूत एक और किताब लेकर हाज़िर

भोपाल : आयुषी जैन : भारतीय पत्रकारिता और मध्यप्रदेश के पत्रकारिता जगत की जानी-मानी हस्ती बृजेश राजपूत की आज यानि 18 दिसम्बर 2019 को दूसरी किताब लॉन्च हुई। जिसका विमोचन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। किताब विमोचन का पूरा कार्यक्रम जहनुमा पैलेस में रखा गया था, कार्यक्रम में वरिष्ट पत्रकार रशीद किदवाई मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.इस किताब का प्रकाशन मंजुल पब्लिशिंग हाउस ने किया है और यह पाठकों के लिए हिंदी में उपलब्ध होगी। इस किताब में बृजेश राजपूत ने पिछले साल हुए मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के कई परतें खोलीं हैं, एक पत्रकार के तौर पर रिपोर्टिंग करते हुए उन्होंने सत्ता परिवर्तन को बहुत करीब से देखा है और उसी आधार पर इस किताब के माध्यम से  सत्ता परिवर्तन के तमाम फ़ैक्टरों पर वो प्रकाश डाल रहे हैं, इस किताब का नाम “चुनाव है बदलाव का” है। हम आपको बता दें कि, बृजेश राजपूत की यह दूसरी पुस्तक है, इससे पहले इनकी किताब ऑफ द स्क्रीन प्रकाशित हो चुकी है. जो पत्रकारिता के स्टूडेंट्स के लिए उस विधा को समझने का एक बेहतर माध्यम है.

कौन हैं बृजेश राजपूत –
  
बृजेश राजपूत एक निजी चैनल के लिए काम करते हैं. उनकी ग्रॉसरुट की पत्रकारिता या यूं कहें कि ग्राउंड रिपोर्टिंग, समाज और सिस्टम से बहुत प्रश्न करती है, साथ ही बहुत कुछ बदलने की और बदलाव कराने की क्षमता रखती है. बृजेश राजपूत मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और दशकों से इसी प्रदेश में एक राष्ट्रीय निजी चैनल के लिए पत्रकारिता कर रहे हैं. भारत के टॉप 10 के रिपोर्टर्स में  बृजेश राजपूत का नाम बिना किसी संकोच के लिखा जा सकता है. शिक्षा, स्वास्थ्य और किसान उनकी रिपोर्टिंग के केंद्र में रहे हैं. उनकी खबरें सनसनी खेज ख़बरों तक ही सीमित नहीं रही हैं, बल्कि परिवर्तन या बदलाव में उन रिपोर्ट्स की भूमिका जगजाहिर है.बृजेश राजपूत की पत्रकरिता सही मायने में चौथे स्तंभ को परिभाषित करती है, उन्हें रामनाथ गोइन्का पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button