सभी खबरें
Breaking News : सुप्रीम कोर्ट में जाएगा नागरिकता संशोधन बिल!
नई दिल्ली / खाईद जौहर – नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में बहस छिड़ी हुई हैं। लोकसभा में बिल पास हो जाने के बाद आज मोदी सरकार इसे राज्यसभा में पास कराने चाहेगी। विपक्ष इस बिल का जमकर विरोध कर रहे हैं।
इसी बीच राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस बिल को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।
सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि इस बिल पर संसद में संग्राम होगा लेकिन उसके बाद ये बिल सुप्रीम कोर्ट में भी जाएगा।
उन्होंने आगे मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की नींव तीन बातों पर है सिर्फ झूठ, झांसा और जुमला। जो देश में है, उनका आप ध्यान रख नहीं सकते हैं और बाहरी लोगों की बात कर रहे हैं। आप घुसपैठियों पर अधिकार छीनने का आरोप लगाते हैं लेकिन आपकी सरकार ने 2 करोड़ लोगों का रोजगार छीन लिया। उन्होंने आगे कहा कि ये बिल भारत विरोधी, बंगाल विरोधी हैं।