सभी खबरें
यूरिया की किल्लत जारी, अब सीहोर की बारी

सीहोर में भी यूरिया की भारी किल्लत
mp/आयुषी जैन- सरकारी केंद्रों पर जो यूरिया किसानों के लिए बांटा जा रहा था, उस यूरिया की बोरियां ख़तम हो चुकी है. इस समय की सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि यूरिया सरकारी केंद्र पर समाप्त हो चुका है.
इसके साथ ही साथ प्रदेश में यूरिया की भारी किल्लत से जूझ रहे किसान,अब सिर्फ दो ही बोरी यूरिया की ले पाएंगे।
सिरदर्द बन चुका है यूरिया
कमलनाथ सरकार का सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुका है यूरिया। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कमलनाथ सरकार को दिखा रहे हैं आईना।
और दिग्विजय सिंह केंद्र से पूछ रहे हैं कि क्यों नहीं दे पा रहे है यूरिया??
प्रदेश का किसान किस से पूछे कहां से मिलेगा उसे यूरिया??
किसान रो रहा है नेता हंस रहे हैं.