सभी खबरें

MP : सरकार ने नीलाम की 36 जिलों में खदाने, मिले 1,234 करोड़, खाली पड़ा सरकारी खज़ाना हुआ लबालब

भोपाल / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 36 जिलों में खदानों की नीलामी कर दिया हैं। जिसके बाद सरकार का खाली पड़ा खजाना एक बार फिर लबालब हो गया हैं। बताया जा रहा है कि इस बार की नीलामी से सरकारी खजाने में 1,234 करोड़ रुपए आया हैं। जो कि बीते वर्षाें की कमाई के मुकाबले करीब पांच गुना ज्यादा हैं। 

जानिए कहां से मिलेंगे कितना पैसा 

पहले चरण के आंकड़े देखें तो 36 जिलों में से 7 प्रमुख जिलाें से 675 कराेड़ रुपए का सबसे ज्यादा राजस्व आएगा, अन्य 29 जिलाें से सरकार काे 559 कराेड़ रुपए मिलेंगे।

जानिए कहां कितनी महंगी और सस्ती नीलाम हुई खदान 

भाेपाल जिले का रेत का ठेका 45 लाख रुपए में गया हैं। जोकि अब तक हुई नीलामी में मप्र में सबसे कम हैं।  इसके बाद रीवा 1 कराेड़, रतलाम 1.10 कराेड़, अशाेकनगर 1.12 कराेड़ और दमाेह से 1.13 कराेड़ रुपए ही मिलेंगे। जबकि सबसे महंगी होशंगाबाद जिला समूह की खदानें 217 करोड़ रु. में नीलाम हुईं हैं। 

खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल का बयान 

सरकार की इस नीलामी के बाद खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की शिवराज सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में यह पैसा भाजपा नेताओं और ठेकेदारों की जेब में जाता था। अब खजाने में आया हैं। 

इसके अलावा खनिज मंत्री ने कहा कि अब हमारा पूरा ध्यान इस बात पर होगा कि रेत की कीमतें न बढ़ पाएं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button