MP NEWS: सचिन बिरला की सदस्यता खत्म, नारायण त्रिपाठी का भी विधानसभा में पद खाली
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हो चुका है। 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच विधानसभा सचिवालय ने दो सदस्यों के त्यागपत्र स्वीकार कर लिए हैं।
इसमें भाजपा और विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने वाले मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी और बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला शामिल हैं। हालांकि, अब न तो सत्ता पर इसका कोई असर पड़ेगा और न ही कांग्रेस पर क्योंकि चुनाव हो चुके हैं और वर्तमान विधानसभा का कोई सत्र भी नहीं होना है।
विधानसभा सचिवालय की फैसले के बाद नोटिफिकेशन जारी हुआ। विधानसभा चुनाव में दोनों ही नेता मैदान में उतरे। परिणाम आने तक दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में खाली स्थान। सचिन बिरला के मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने लंबे समय तक अटकाया था सदस्यता खत्म करने का मामला।
करीब डेढ़ साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज की मौजूदगी में सचिन बिरला ने थामा था बीजेपी का दामन। बीजेपी पार्टी की सदस्यता नहीं लेने के कारण सचिन बिरला की नहीं गई थी विधानसभा की सदस्यता। कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से सदस्यता खत्म करने की थी मांग। नियमों का हवाला देकर विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन बिरला की सदस्यता नहीं की थी खत्म। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर नारायण त्रिपाठी ने आचार संहिता लागू होने से कुछ दिनों पहले ही दिया था इस्तीफा।