सभी खबरें

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की सदस्यता होगी समाप्त? पार्टी ने दाखिल की याचिका, ये है इसकी वजह 

उत्तर प्रदेश / खाईद जौहर – रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह पर अब संकट के बादल छाते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए याचिका दायर की हैं। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (Aradhna Mishra) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के सामने यह याचिका दाखिल की हैं। 

बता दे कि अदिति सिंह ने पार्टी व्हिप के खिलाफ 2 अक्टूबर को हुए 36 घंटे के विशेष सत्र में हिस्सा लिया था। इस विशेष सत्र को कांग्रेस ने बॉयकॉट किया था और व्हिप जारी कर पार्टी के विधायकों को भी इसमें शामिल न होने के लिए कहा था। लेकिन इसके बावजूद अदिति सिंह ने इसमें हिस्सा लिया और पार्टी लाइन से अलग कई बयान भी दिए थे। 

जिसके बाद कांग्रेस ने अदिति सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। अब पार्टी ने उनकी सदस्यता समाप्ति के लिए यह कदम उठाया हैं। 

बता दे कि विधानसभा में विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने यूपी सदस्य दल परिवर्तन की निर्भरता नियमावली 1987 के तहत नोटिस दिया हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button