महाराष्ट्र में सत्ता के लिए हुई सौदेबाज़ी, ये है शर्मनाक, लोकतंत्र का काला दिन – जीतू पटवारी
भोपाल / खाईद जौहर – महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बन जाने के बाद देश में हल चल मची हुई हैं। कल तक माना जा रहा था कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सहमति बन गई थी। लेकिन रातों रात महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया, और सुबह बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिल कर सरकार बना ली।
बीजेपी और एनसीपी की सरकार बनते ही विपक्ष का हमला शुरू हो चूका हैं। कई दिग्गजों के इस मामले को लेकर बयान सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में आज कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया हैं। मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट कर बीजेपी पर करारा हमला बोला हैं।
महाराष्ट्र में सामने आई @BJP4India और @narendramodi की सत्ता के लिए सौदेबाज़ी की पराकाष्ठा।
यही है भाजपा। सत्ता पाने के लिए लोकतंत्र का मख़ौल उड़ाने में बाजीगर है ये।
शर्मनाक और लोकतंत्र का काला दिन..।— Jitu Patwari (@jitupatwari) November 23, 2019
जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा कि – महाराष्ट्र में सत्ता के लिए सौदेबाज़ी की पराकाष्ठा सामने आई हैं। यही है भाजपा। उन्होंने लिखा कि सत्ता पाने के लिए लोकतंत्र का मख़ौल उड़ाने में बाजीगर है ये। शर्मनाक और लोकतंत्र का काला दिन..।