सभी खबरें
हमें जल्दी "मंत्री" बनाओ, वरना हम किसी और के साथ फिर "बैंगलोर" चले जाएंगे
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना लॉकडाउन के बीच सियासत भी गर्म हैं। मध्य प्रदेश में भी राजनीति उफान पर हैं। यहां कांग्रेस लगातार बीजेपी के घेराव में लगी हुई हैं। अब मप्र कांग्रेस ने अपने उन बागी 22 विधायकों पर तंज कसा है जो कमलनाथ सरकार गिरने पर भाजपा में शामिल हो गए।
मप्र कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा की – जयचंदों ने बीजेपी को संदेश भिजवाया है कि हमें जल्दी मंत्री बनाओ, वर्ना हम किसी और के साथ फिर बैंगलोर चले जायेंगे।
इतना ही नहीं कांग्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में एक पोल जारी किया। जिसमें उन्होंने एक जयचंद के बिकने की सही क़ीमत आम जनता से पूछी हैं।
मप्र कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा की – एक जयचंद के बिकने की सही क़ीमत क्या रही होगी..? 2-2 कौड़ी, 25 करोड़, 35 करोड़ या फिर 1000 करोड़। लोग इस पर अपनी अपनी राय दे रहे हैं!