भोपाल : पुरानी जेल में फोर लेयर की सुरक्षा में रखी गई है EVMs, बना हुआ है गहमागहमी का माहौल
भोपाल : मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है। हज़ारों उम्मीदवारों की किस्मत EVMs में कैद हो चुकी है। इसी बीच अब ईवीएम की सुरक्षा को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।
बता दे कि मतदान के बाद अब सभी जगहों पर ईवीएम को स्ट्रांग रूम में लॉक किया जा चुका है। भोपाल नगर निगम के लिए पुरानी जेल को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। पुरानी जेल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था है। लोकल पुलिस से लेकर आर्म्ड फोर्स तक चौबीसों घंटे पहरा दे रही है।
बताया जा रहा है कि पुरानी जेल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था फोर लेयर में रखी गई है। पहली लेयर में थाने का बल तैनात है जो स्ट्रांग रूम परिसर के बाहर मौजूद है। दूसरी लेयर में गेट के अंदर आर्म्स गार्ड हैं। तीसरी लेयर में 7 वीं बटालियन के 20 गार्ड मौजूद हैं और चौथी लेयर में जेल के गार्ड तैनात किए गए हैं। इस तरह से करीब 50 जवान सुरक्षा में 24 घन्टे मौजूद रहेंगे। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरा की मदद से भी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।
बावजूद इसके कांग्रेस ने EVMs की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े किए है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ईवीएम में के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए निर्वाचन आयोग से स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी का आउटपुट बाहर देने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं। छेड़छाड़ का कोई चांस नहीं है।