सभी खबरें
G23 के नेता अला कमान से नाराज़, जल्द ही सोनिया-राहुल गांधी करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली : पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली हार के बाद से कांग्रेस के असंतुष्ट नेता शुरू से संगठन में बदलाव की मांग कर रहे हैं। हालांकि, ये मांग पहले से ही कि जा रहीं है।
इसी बीच खबर है कि जी 23 (G23) समूह के नेता जल्द ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि इस मुलाकात की तारीख और समय अभी तय नहीं है।
बता दे कि (G23) इस समूह में गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल समेत कई बड़े चेहरे शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद से फोन पर बात की है। आजाद जल्द ही सोनिया से मुलाकात कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार जानकारी दी है कि राहुल गांधी ने कहा कि वह सोनिया गांधी से बातचीत करके जी 23 समूह के नेताओं के साथ मुलाकात के समय और तारीख के बारे में जानकारी देंगे।