सभी खबरें
शिवराज के रिमोट पर सिंधिया का कंट्रोल, 60 फीट ऊचे बेकाबू ड्रोन को संभाला, प्रदेश अध्यक्ष ने भी की मदद
ग्वालियर/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रदेश का पहला ड्रोन स्कूल के शुभारंभ के दौरान गुरूवार को सीएम शिवराज सिंह ने ड्रोन उड़ाया। जब उनका ड्रोन 60 फीट की उंचाई पर था तो अनियंत्रित होने लगा, तो केन्द्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम के अनियंत्रित ड्रोन को उसी अंदाज में अपने हांथ मे थाम लिया, सीएम के हांथ में रिमोट कंट्रोल को सिंधिया ने अपने हांथों मे ले लिया। साथ ही आसमान में लड़खड़ा रहे ड्रोन को सुरक्षित नीचे उतारा।
सिंधिया का यह मदद करने का अंदाज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इतना ही नहीं सिंधिया के साथ-साध प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी सीएम की मदद करते नजर आए। सिंधिया और वीडी शर्मा सीएम के सबसे बड़े सहयोगी के रूप में नजर आए हैं।