सुरक्षित प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं की मधुमेह जांच, सिविल अस्पताल में लगा जांच शिविर
सिहोरा:-सुरक्षित प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं के मधुमेह की जांच के लिए गुरुवार को सिविल अस्पताल में शिविर आयोजित हुआ शिविर में दो सौ से अधिक गर्भवती महिलाओं के रक्त मधुमेह की जांच की गई मधुमेह से पीड़ित महिलाओं को निशुल्क दवाएं प्रदान कर मधुमेह नियंत्रण के साथ सुरक्षित प्रसव की पहल की गई अस्पताल प्रभारी डॉ आर्यन तिवारी ने शिविर का शुभारंभ किया इस मौके पर विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक गायकवाड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील लटियार डॉक्टर हरदेश पांडे अस्पताल प्रबंधक नरेश शुक्ला के साथ नर्स शीला पांडे सुरेंद्र दुबे वाचस्पति रैकवार बीके साकेत एम के कस्तवार उपस्थित थे। एन एम कर्णिका सिंह आराधना विश्वकर्मा सरिता राजपूत सुनीता शर्मा श्रद्धा गुप्ता ने शिविर में शामिल गर्भवती महिलाओं के रक्त मधुमेह की जांच की। बीएमओ ने बताया यह जांच सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में
निशुल्क को होगी मधुमेह से पीड़ित गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे मैं जन्मजात विकृति मोटापा तथा उसके पूर्ण विकसित ना होने का खतरा बना रहता है इसको दूर करने मधुमेह पर नियंत्रण पाना बहुत जरूरी है।