सभी खबरें

UP : भाजपा ने खेला बड़ा दांव, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू को पार्टी में करवाया शामिल, SP को तगड़ा झटका

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी हलचल तो तेज़ है ही, साथ ही दल बदल का सिलसिला भी ज़ोरो पर चल रहा है। कोई भाजपा का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहा है, तो कोई समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहा है। 

इसी सिलसिले में आज समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बता दे कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। ये भाजपा की तरफ से समाजवादी पार्टी के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है। 

अपर्णा यादव को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी में शामिल कराया। वहीं, अपर्णा यादव को बीजेपी की सदस्यता दिलाकर दोनों ने सपा, अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.

इधर, बीजेपी में आने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूं। राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है। मैं अब राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं, जिसमें मुझे सबका सहयोग चाहिए। अपर्णा ने आगे पीएम मोदी की स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं, रोजगार आदि के लिए चलाए गए अभियानों की तारीफ की। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button