गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज़! गोपाल भार्गव ने कही ये बड़ी बात
जबलपुर : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दिल्ली दौरे को लेकर उनकी ही पार्टी के दिग्गज विधायक और कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने करारा तंज कसा। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वह कभी भी दिल्लीवादी या दिल्ली दौरों पर भरोसा नहीं करते। जो नेता दिल्ली जाते हैं, उससे बेहतर अगर आम जनता की योजनाओं को उन तक पहुंचाएं और उनका विकास करें तो ज्यादा बेहतर होगा।
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वह बीजेपी के वरिष्ठ विधायक हैं और मंत्री भी हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी अनुशासन की पार्टी है, इसमें सिफारिश, लॉबिंग या लाइजनिंग की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।
बताते चले की रविवार को मंत्री नरोत्तम मिश्रा अचानक दिल्ली पहुंचे थे, खबरें थीं कि वे किसी गोपनीय बैठक में हैं और अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया है। उनके अचानक दिल्ली पहुंचने पर प्रदेश की सियासत गरमा गई थी, उनके दिल्ली जाने को लेकर कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे थे। उनके इस दौरे के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज़ हो चली है।
बहरहाल अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा, लेकिन कुछ न कुछ बड़ा होने के आसार बताए जा रहे हैं।