एमपी में कोरोना ब्लॉस्ट, भोपाल और इंदौर बनें हॉटस्पॉट
एमपी में कोरोना ब्लॉस्ट, भोपाल और इंदौर बनें हॉटस्पॉट
- 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
- दो गुनी दर से बढ़ रहे केस, तीसरी लहर आने की आशंका
- स्वास्थ्य कमियों और बुजुर्गो को 10 जनवरी से लगेगी बूस्टर डोज़
भोपाल:- देश में कोरोना ने फिर पैर पसारना शुरू कर दिया है और हो सकता है कि ओमीक्रोन जो की नया वैरियंट है, तीसरी लहर ला सकता है। तो वहीं मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 100 से अधिक मामले सामने आए हैं जिसमें इंदौर में 62 और भोपाल में 27 लोग संक्रमित पाए गए जिसके बाद मरीजों की संख्या 153791 हो गई है। जिनमें कई मरीज ठीक हो कर घर वापस भी लौट चुके हैं।
इन जिलों में यह हैं आंकड़े
रतलाम में 2,ग्वालियर में 3 और उज्जैन में 6 नए केस सामने आए हैं जिसमें बुजुर्गो से लेकर बच्चे भी शामिल हैं। महानंदा नगर में 2 औरतों और एक बुजुर्ग की स्थिति सामान्य नहीं हैं। 3 जनवरी से 15 से 18 साल के उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन भी प्रारंभ हो जाएगा। पहले दिन 140 स्कूलों के छात्रों को वैक्सीन लगाई जानी है। वहीं 10 जनवरी से बुजुर्गों एवं स्वास्थ विभाग कर्मियों को बूस्टर डोज के लिए एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा, बुजुर्गों को तीसरी डोज के लिए डॉक्टरों से परामर्श लेना अनिवार्य है।