MP:- निजी स्कूल अब बच्चों से लेंगे आधी फीस, जानिए
MP:- निजी स्कूल अब बच्चों से लेंगे आधी फीस, जानिए
भोपाल:- निजी स्कूलों में स्कूलों में बच्चों की फीस को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है जिसे जानकर पेरेंट्स में काफी संतोष देखा जाएगा.
दरअसल निजी स्कूलों (private school) द्वारा बच्चों से 2 साल तक आधी फीस ली जाएगी। इस मामले में निजी स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना काल के दौरान जिनके माता या पिता या दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो गई है उन बच्चों से आधी फीस ली जाएगी।
MP School एसोसिएशन (association) के तहत प्रदेश के CBSE ओर ICSE बोर्ड के 10,000 से ज्यादा स्कूलों को शामिल किया गया है। ऐसे स्कूलों में बच्चों की फीस ली जाएगी। मामले में सचिव बाबू थॉमस ने कहा कि कोरोना काल के बच्चों के सामने आर्थिक संकट मौजूद हो गया है. इस महामारी में कई बच्चों के सिर से उनके माता या पिता या फिर दोनों का साया उठ गया.
बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो इसीलिए यह बड़ा फैसला लिया गया है.
इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) से भी निजी स्कूल संचालकों ने बच्चों की आधी फीस भरने की अपील की है।
मामले में सचिव थॉमस का कहना है कि बच्चों को एसोसिएशन से जुड़े स्कूल में आवेदन देना होगा। आवेदन की जांच के बाद बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा। साथ ही एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि अगर शासन द्वारा बच्चे के हिसाब से फीस भरी जाती है तो ऐसे में निजी स्कूलों को काफी राहत मिलेगी।