कुख्यात बदमाश पप्पू अकील का अवैध जमीन पर बना घर और गोदाम प्रशासन ने किया ध्वस्त
- जबलपुर जिला प्रशासन ने माफिया के विरुद्ध की कार्यवाही
- कुख्यात बदमाश के अवैध कब्जे को किया ध्वस्त
- ध्वस्त किये गए अवैध घर और गोदाम की कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है
जबलपुर/प्रियंक केशरवानी:- मध्यप्रदेश के जबलपुर में जिला प्रशासन पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शहर के कुख्यात बदमाश पप्पू अकील व शकील अहमद पिता हाजी सईद अहमद के रद्दी चौकी पर अवैध रूप से लगभग 11 हजार वर्गफुट में निर्मित भवन, 4 दुकान व गोदाम को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है. बताया जा रहा है कि पप्पू पर लगभग एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है और वह अवैध रूप से क्षेत्र में कब्ज़ा कर घर और गोदाम बनाया था जिसकी जानकारी लगने पर प्रशासन ने कार्यवाही कर उसका घर और गोदाम को ध्वस्त कर दिया है।
प्रदेश सरकार के माफिया विरोधी अभियान के तहत की गई कार्यवाही
नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार भूमि और अवैध निर्माण की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है. मौके पर एसडीएम अधारताल नमः शिवाय अरजरिया, नायब तहसीलदार संदीप कुमार जायसवाल, सीएसपी गोहलपुर, नगर निगम अतिक्रमण दल व भारी पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यवाही जारी है.शासन के माफिया विरोधी अभियान के तहत ये कार्यवाही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम एवं पुलिस के सहयोग से की जा रही है. गौरतलब है कि कुख्यात बदमाश पप्पू अकील के ऊपर जबलपुर के विभिन्न थानों में हत्या, बलवा, मारपीट जैसे मामले दर्ज हैं।