हादसे का प्रोजेक्ट बना "भोपाल मेट्रो", लोहे का बोल्ट गिरने से हुई एक मौत…
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है जहां निर्माणाधीन मेट्रो का बोल्ट गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सेमरा कला निवासी राजेश पाल शाम को करीब 7:30 बजे अपनी बाइक से मंत्रलाय से अपने घर लौट रहे थे, तभी आयकर भवन (सुभाष नगर) के पास निर्माणाधीन मेट्रो का लोहे का एक बोल्ट गिर गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद गंभीर रूप से घायल राजेश पाल को 1250 अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
मालूम हो कि MP नगर से हबीबगंज के बीच निर्माणाधीन मेट्रो का कार्य बीते डेढ़ साल से जारी है। इस से पहले बुधवार को भी एक बड़ा हादसा होते होते टल गया था, जब मानसरोवर के सामने निर्माणाधीन मेट्रो के पिलर की जाल अचानक गिर गई थी। गनीमत रही थी कि उस समय भी बड़ा हादसा होते होते टल गया था।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे? और ये मेट्रो प्रोजेक्ट कब पूरा होगा? यदि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में समय लग रहा है और ऐसे हादसे हो रहे है तो क्या इसकी ज़िम्मेदारी सरकार लेगी?