देवास में 11वीं का छात्र पबजी खेलते हुए चीखा, मौत
- पबजी गेम खेलने के दौरान मौत
- मौत का कारण साफ़ नहीं
- 11वीं का छात्र था युवक
देवास/अंजली कुशवाह: मोबाइल गेम्स खेलने के दौरान कई बच्चे अपनी जान गवां चुके हैं. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के देवास जिले का हैं. जहाँ पबजी खेलने के दौरान 11वीं के छात्र की मौत हो गई है. वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलते समय अचानक चीखा और बेहोश हो गया. इसके बाद परिवार वाले उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक परिवार वालों ने बताया कि वह दिव्यांग था, बाहर कम ही जाता था इसलिए घर पर हर समय गेम खेलता रहता था. पिछले दो दिन से वह मोबाइल पर ज्यादा ही गेम खेलने लगा था.
जाने पूरी घटना
बता दें की यह घटना देवास जिले के अमौना शांतिनगर की है. दीपक पुत्र रमेशचंद्र राठौर (19) पैर से दिव्यांग था. हाल ही में उसने योगिता बालमंदिर स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी और 11वीं में दाखिला लिया था. रविवार दोपहर को वह अपने घर पर मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था, इसी दौरान वह अचानक जोर से चीखा. उस समय घर में भांजी अकेली थी, उसने घरवालों और आसपास के लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद परिजन, उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. औद्योगिक पुलिस ने फ़िलहाल अज्ञात कारणों को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मौत होने का क्या हैं कारण
पुलिस के अनुसार मृतक की विसरा रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी, उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. फ़िलहाल युवक की मौत कैसे हुई इसका कारण पता नहीं चल पाया हैं .