सभी खबरें
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की तबीयत,बिगड़ी रद्द हुए आज के सारे कार्यक्रम।
- आज प्रदेश मे तय थे सीएम के कई कार्यक्रम ।
- तबीयत बिगड़ने के कारण रद्द हुये सभी कार्यक्रम ।
भोपाल:- मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की तबीयत बिगड़ी,आज कई जगहों पर कार्यक्रम की बनाई थी रणनीतियां लेकिन अभी आई खबर के दौरान के बाद उनके सारे कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री चौहान के गले में तकलीफ थी और बोलने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद डॉक्टर ने उनको आराम करने की सलहा दी है वोकल रेस्ट के लिए भी कहा जिस पर आज के कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा।