स्वास्थ्य मंत्री ने ऑफिस में सहयोगी महिला को किया Kiss, देना पड़ा इस्तीफा, सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का आरोप
ब्रिटेन : बीते दिनों ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने दफ्तर में अपनी सहयोगी को किस किया था। जहां उन पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के उल्लंघन के आरोप लगे थे। इतना ही नहीं सहयोगी को किस करते हुए उनकी तस्वीर को अखबार के फ्रंट पेज पर छाप दिया गया था। हालांकि इसके बाद ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री हैनकॉक द्वारा लोगों से माफी मांगी गई थी।
वहीं फोटो सामने आने के बाद वो विपक्ष के निशाने पर आ गए थे। विपक्ष ने उनसे अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की थी।
बता दे कि विपक्षी दलों के निशाने पर आए स्वास्थ्य मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। इस्तीफा देते हुए मेट हैनकॉक ने कहा कि महामारी से लड़ने के लिए एक देश के रूप में हमने कई मेहनत की है लेकिन मेरी निजी जिंदगी इस संकट के समय में कुछ लोगों का ध्यान भटका रही हैं। इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा हैनकॉक के त्यागपत्र देने की पुष्टि की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक सहयोगी के साथ स्वास्थ्य मंत्री के प्रेम संबंधी हैं। पिछले साल ही महिला की नियुक्ति स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय में की गई थी।
इधर, इस मामले में कंजरवेटिव पार्टी के अधिकारियों का कहना है कि मंत्री द्वारा उन्हीं नियमों का उल्लंघन किया गया हैं। जिस कानून को उन्होंने बनवाने में खुद मदद की थी।