सभी खबरें

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस:- पीएम मोदी ने दिया "योग से सहयोग" का मंत्र

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस:- पीएम मोदी ने दिया “योग से सहयोग” का मंत्र

 

 

 आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस है लगभग 190 से ज्यादा देशों में आज के दिन को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में मनाया जाता है यह सातवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सुबह 6:30 बजे वर्चुअल संबोधित किया.

 पीएम मोदी ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है।

 

दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है.

दुनिया के अधिकांश देशों के लिए योग दिवस कोई उनका सदियों पुराना सांस्कृतिक पर्व नहीं है।

 

इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग इसे भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे।

 

लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग का उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम बढ़ा है.

जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी, तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था।

 

हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना.

भारत के ऋषियों ने, भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है, तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है।

 

इसीलिए, योग में फ़िज़िकल हेल्थ के साथ साथ मेंटल हेल्थ पर इतना ज़ोर दिया गया है.

 पीएम मोदी ने कहा कि योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है। 

 

योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है.

अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है।

 

इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे.

जब भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो।

 

आज इस दिशा में भारत ने यूनाइटेड नेशंस, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button