पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, सुबह हुए थे मेदांता अस्पताल में भर्ती
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, सुबह हुए थे मेदांता अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बताते चलें कि आज सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था.
बताया जा रहा है कि कमलनाथ को सर्दी-जुखाम की शिकायत थी. जबकि उन्हें कुछ दिनों से बुखार भी आ रहा था. ऐसे में कमलनाथ रूटीन चेकअप के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. जिसके बाद कमलनाथ अस्पताल में भर्ती हो गए. फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखरेख में लगी है. डॉक्टरों के अनुसार कमलनाथ की हालत स्थिर है और वह ठीक है.
बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा भी रद्द हो गया.कमलनाथ को 8 जून को छिंदवाड़ा जाना था. लेकिन व्यस्तत होने की वजह बताकर वह छिंदवाड़ा नहीं गए.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री का रैपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आया है, डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें थोड़ा बहुत इंफेक्शन है RTPCR टेस्ट के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है.