खेला बाक़ी हैं:- ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से पंद्रह सौ वोट से आगे,काउंटिंग में पहली बार शुभेंदु अधिकारी हुए पीछे
खेला बाक़ी हैं:- ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से पंद्रह सौ वोट से आगे,काउंटिंग में पहली बार शुभेंदु अधिकारी हुए पीछे
पश्चिम बंगाल:- नंदीग्राम सीट पर लगातार शुभेंदु अधिकारी अब तक आगे चल रहे थे पर इस वक्त अब ममता बनर्जी इस सीट पर पंद्रह सौ वोटों से आगे चल रही है.
इस तरह के परिणामों को देखकर यह स्थिति साफ समझ आ रही है कि इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
बंगाल में जीतने वाली पार्टी को 200+ सीटें मिलने का ट्रेंड बरकरार :-
पूर्व में भी जब पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनी थी तो 200 से ऊपर सीटों पर टीएमसी ने जीत दर्ज कराई थी और इस बार भी शुरुआती रुझानों को देखकर यह बात समझ में आ रही है कि ममता बनर्जी एक बार फिर से 200 से ज्यादा सीटों पर पश्चिम बंगाल में अपनी जीत दर्ज कराएंगी.
सुबह से लेकर हो रही अब तक की मतगणना में नंदीग्राम सीट से ऐसा पहली बार हुआ है जब ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी से आगे हुई हैं. ममता बनर्जी इस वक्त नंदीग्राम सीट से 1500 वोटों से आगे हैं.
बंगाल में 4 घंटे में ही तृणमूल कांग्रेस 148 बहुमत की सीटों को पार कर दो सौ सीटों तक पहुंच चुकी है. यहां एक बड़ी जानकारी की बात यह है कि 1972 से बीते अब तक 49 साल में बंगाल में यह 11वां चुनाव है जहां पर जो पार्टी जीती है उसका 200 प्लस का ट्रेंड बरकरार रहता है.