सभी खबरें

बंडा:- अतिक्रमण हटाने की मुहिम गरीबों पर पड़ी भारी

बंडा:- अतिक्रमण हटाने की मुहिम गरीबों पर पड़ी भारी

बंडा से अक्षय रजक की रिपोर्ट :- साहब मै एक गरीब आदमी हूं मेरे ऊपर 80 हजार रूपये का कर्जा है मैने अपनी बेटी की शादी के लिए कर्जा लिया था मै लोगो के जूतो पर पोलिश पर दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं यह वाक्या एक गरीब व्यक्ति जो दूसरो के जूतों पर पालिश कर एक छोटे से टपरे में दुकान चलाने वालेे दुकानदार ने रोते हुए अपनी पीडा प्रशासन के समक्ष सुनाई लेकिन प्रशासन को दुकानदार पर दया भी नही आयी और वह रोता रहा प्रशासन ने उसकी दुकान पर जेसीबी मशीन चलवाकर दुकान का पूरा टपरा तोडवा दिया। शनिवार को स्थानीय प्रशासन के अधिकारियो ने नगर के मुख्य मार्ग सागर कानपुर एन एच 86 पर अस्थाई रूप से पसरा अतिक्रमण को हटाया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुबह 10 बजे से शुरू हुई और दोपहर 3 बजे तक चली प्रशासन ने अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के माध्यम से तुड़वा दिया। अतिक्रमण कार्रवाई की हम बात करे तो सबसे ज्यादा उनका नुकसान हुआ जो केवल एक टपरे के भरोसे अपने परिवार का भरण पोषण करते है। ऐसा ही नही प्रषासन के अधिकारियो ने दबंग लोगो के द्धारा का अतिक्रमण छोडकर टीन टपरे तोडने की मुहिम चलाई। वही चेहरे देख देख कर प्रशासन कार्यवाही करता रहा जो भी गरीब व्यक्ति जो रो रो के अपनी पीड़ा सुना रहा था प्रशासन ने वह पीड़ा सुनने से इनकार कर दिया और उसके टपरे पर जेसीबी चला दी.. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button