सभी खबरें

स्कूलों व आश्रमों में बिजली व पानी के लिए विभागों के साथ होगी बैठक

स्कूलों व आश्रमों में बिजली व पानी के लिए विभागों के साथ होगी बैठक

खरगोन/लोकेश कोचले | स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर अनुग्रह पी ने शिक्षा, छात्रावास एवं आश्रमों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्माण एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग और शिक्षा से जुड़े सभी विभागों के साथ बैठक की। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और आदिम जाति कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि चाहे अभी स्कूल प्रारंभ नहीं हुए हो, लेकिन बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए अपने अमले से सूचियां बुलवाएं। प्रत्येक स्कूल में बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए एमपीईबी व पीएचई के साथ पृथक से प्रति सप्ताह बैठक आयोजित करें। प्रत्येक स्कूल में बिजली व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराना संबंधित विभागों का दायित्व है। कलेक्टर अनुग्रह ने शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में पेंटिंग भी व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करना है। इसके लिए इसकी निगरानी संबंधित अधिकारी द्वारा की जाएं। कलेक्टर अनुग्रह ने बैठक में उपस्थित बीईओ व बीआरसी से ब्लॉकवार स्कूलों के पास उपलब्ध अतिशेष राशि की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बैठक में अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ पुरूषोत्तम पाटीदार, संयुक्त कलेक्टर व डीपीसी प्रभारी अनुकूल जैन, सहायक आयुक्त जेएस डामोर, आरईएस के कार्यपालन यंत्री मयंक तिवारी एवं जगदीश पंवार उपस्थित रहे। 

जनप्रतिनिधियों और अधिकारी स्कूलों को ले सकेंगे गोद

बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी केेके डोंगरे ने सीएम राईज स्कूलों में उपलब्ध व्यवस्था व सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की। कलेक्टर अनुग्रह ने कहा कि समस्त सीएम राईज स्कूलों में अप्रोच रोड़, खेल मैदान एवं बाउंड्रीवाल बनाने के लिए मनरेगा के माध्यम से आरईएस द्वारा प्रस्ताव बनाए जाएं। इससे पूर्व संबंधित विभाग के बीईओ व बीआरसी सूची उपलब्ध कराएं। सीएम राईज स्कूलों को जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा गोद लिया जा सकता है और उसके उन्नयन की दिशा में कार्य कर सकते है। जिला शिक्षा अधिकारी डोंगरे ने ऐसी 337 सीएम राईज स्कूलें चयनित की है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button