मप्र की मासूम बच्ची के साथ हरियाणा में दरिंदगी, उतरा मौत के घाट, CM Shivraj ने जताया दुःख

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – हरियाणा के झज्जर में रविवार की रात एक युवक ने 5 साल की मासूम को कमरे में बंद कर पहले उसके साथ दरिंदगी की फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान मासूम मदद के लिए चीखती रही लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर सका। जिस मासूम के साथ यह दरिंदगी हुई उसका परिवार मध्यप्रदेश के दमोह जिले का रहने वाला है, लेकिन फिलहाल काम की तलाश में हरियाणा में रह रहा था।
इस घटना के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी हैं। सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए कहा की – हरियाणा के झज्जर में दमोह की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या किये जाने की घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय हैं। मैंने इस विषय में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी से बात कर दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया हैं।
उन्होंने आगे कहा की – यह हृदय विदारक घटना हैं। मैंने अभी परिवार के मुखिया से बात की हैं। मध्यप्रदेश की पुलिस टीम को मैं झज्जर भेज रहा हूं।
पीड़ित परिवार की हम हरसंभव मदद करेंगे और तात्कालिक सहायता के रूप में चार लाख रुपये की राशि भेज रहे हैं। हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, हरयाणा के सीएम मनोहर खट्टर ने कहा कि अपराधी को सख्त सजा दी जाएगी।