नगरीय निकाय चुनाव : विधायकों को मिलेगा महापौर का टिकट? भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान
मध्यप्रदेश/भोपाल – गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति अध्यक्ष उमा शंकर गुप्ता के अलावा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए। इस दौरान तय किया गया कि प्रदेश अध्यक्ष 22 फरवरी से चुनावी दौरा प्रारंभ करेंगे। इसका रोडमैप एक-दो दिन में तैयार हो जाएगा।
इसके अलावा विधायकों को महापौर का टिकट दिया जाएगा या नहीं, इसे लेकर फिलहाल फैसला नहीं हो पाया हैं। इसी तरह उम्मीदवारों की उम्र का क्राइटेरिया तय करने के लिए भी अभी और मंथन किया जाएगा। बैठक में तय किया गया है, जिला संगठन से वे सामाजिक समीकरण के साथ संभावित दावेदारों का फीडबैक लिया जाएगा। इसके लिए समाजों व प्रमुख लोगों से बात करने को कहा गया है। जैसे ही टिकट की कवायद शुरू होगी, इस फीडबैक को अहम माना जाएगा।
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विधायक या पूर्व विधायक को महापौर का टिकट मिलेगा या नहीं, इसे लेकर संगठन में सामूहिकता के आधार पर निर्णय होगा। उन्होंने साफ किया है कि उम्मीदवार के लिए उम्र का बंधन नहीं हैं। पार्टी स्तर पर समय के हिसाब से फैसले लेती हैं। हालांकि समिति की पिछली बैठक में यह बात रखी गई थी कि कुछ जगहों पर पुराने पार्षदों को भी दोहराना पड़ सकता हैं।
जबकि, पार्षद के उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने से पहले समिति एक बार और फीडबैक लेगी, ताकि जिताऊ युवाओं को उतारा जा सके। बता दें, पूरे प्रदेश में पार्षद पद के करीब 800 उम्मीदवारों का चयन किया जाना हैं।