भोपाल में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का धरना प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प करने की कही बात
.jpeg)
भोपाल में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का धरना प्रदर्शन, स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की कही बात
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-नेहरू मैदान में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का धरना प्रदर्शन शुरू हो चुका है.
प्रदेश भर के 19000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी राजधानी पहुंचे हैं.
खुद के नियमितीकरण नियमित संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के बहाली की मांग की जा रही है.
मांगे पूरी नहीं होने पर स्वास्थ्य सेवाएं ठप करने की चेतावनी भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने दी है.
स्वास्थ्य कर्मियों की तीन सूत्रीय मांगे:-
जिन संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को निष्कासित किया गया है उन्हें बहाल किया जाए.संविदा स्वास्थ्य निकली 2018 लागू किया जाए.
इन मांगों को लेकर यह एक दिवसीय हड़ताल पर बैठे हैं. इन स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान इन्होंने मोर्चा संभाला और जब अब कोरोना कम हो गया है तो धरने पर बैठ गए हैं सभी के हाथों में पोस्टर और बैनर है.
“मामाजी ने माना है,संविदा प्रथा हटाना है”
इत्यादि कई स्लोगन्स पोस्टर पर लिखें हुए हैं.
अब देखना यह होगा कि क्या सरकार इनकी मांगे पूरी करेगी या नहीं..
2018 के बाद से इन स्वास्थ्य कर्मियों को नियमित नहीं किया गया है. ये पूर्व में भी नियमितीकरण करने की मांग को लेकर प्रदेश में आंदोलन कर चुके हैं. उस समय सरकार ने संविदा स्वास्थ्य संविदा कर्मियों को समकक्ष पदों के समान वेतन देने और नियमित सेवाओं में जगह देने के लिए नियम बनाए थे.
संविदा कर्मियों का आरोप है कि राज्य सरकार द्वारा 2018 में बनाए गए नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. इसलिए सालों से संविदा पर काम करने वाले संविदा कर्मचारियों को उस नियम का लाभ अभी तक नहीं मिला है. इसके अलावा सरकार द्वारा एक के बाद एक संविदा कर्मचारियों को निकाला भी जा रहा है.