सभी खबरें

इस वजह से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की ममता बनर्जी से माफी की मांग, बीजेपी नेता ने भी दे डाली धमकी

इस वजह से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की ममता बनर्जी से माफी की मांग, बीजेपी नेता ने भी दे डाली धमकी

 द लोकनीति डेस्क : गरिमा श्रीवास्तव
 पश्चिम बंगाल में कल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बड़ा हमला हुआ. हमले के दौरान पत्थरबाजी की गई.
सियासी रंजिश में कल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले हुए। इतना ही नहीं बंगाल में बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पत्थरों से हमले किए गए। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। 

इस घटना की हर तरफ निंदा हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले की निंदा करते हुए कहा, 'तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है।

पश्चिम बंगाल में अब राज्यपाल जगदीप धनखड सामने आये हैं और कहा है कि कल के हमले पर ममता बनर्जी अब माफ़ी माँगे, यह हमला बेहद दुखद और निंदनीय है. 

 राज्यपाल ने कहा कि कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं। उन्होंने( ममता बनर्जी)ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मिंदा किया है. 

 गृह मंत्रालय के सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को समन भेजा गया है. और जवाब मांगा गया है… 

मुंबई में भी हमले के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ.बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के काफिले पर हुए हमले के खिलाफ BJP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी नेता रामकदम ने बताया, “ममता दीदी के गुंडों के हाथों में पत्थर इसलिए हैं क्योंकि उनको भय है। आज हम यहां से सीधे राजभवन जाएंगे तथा वहां न्याय की गुहार लगाएंगे।”

 बीजेपी नेता ने दी बदले की धमकी:- 
बंगाल बीजेपी के अध्यक्षा दिलीप घोष ने सोशल मीडिया के जरिए चेतावनी देते हुए कहा, “हमें चोट पहुंचाओ, लेकिन उतना ही जितना खुद सहन कर सको। मैं लाल डायरी में सब कुछ नोट कर रहा हूं। हम ब्याज समेत वापस लौटाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button