सभी खबरें

जबलपुर : आम आदमी पार्टी ने की कलेक्टर से मांग DFO बरगी रेंज,टास्क फोर्स के अधिकारियों पर दर्ज हो हत्या लापरवाही का मुकदमा

जबलपुर : आम आदमी पार्टी ने की कलेक्टर से मांग DFO बरगी रेंज,टास्क फोर्स के अधिकारियों पर दर्ज हो हत्या लापरवाही का मुकदमा

  • टास्क फोर्स के अधिकारियों ने एक बेज़ुबान हाथी की जान ले ली 
  •  अधिकारियों की लापरवाही पड़ी हाथियों पर भारी 
  • आप का आरोप – वन विभाग की मिली भगत से हाथी की हत्या की गई 
  • इस आधुनिक युग मे अनेक सुविधाओं के साथ ड्रोन कैमरा जैसी सुविधाएं वन विभाग के पास हैं तो भी इनका उपयोग नहीं 

द लोकनीति डेस्क जबलपुर 
जबलपुर DFO, बरगी रेंज एव टास्क फोर्स अधिकारियों ने एक बेज़ुबान हाथी की जान ले ली आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. मुकेश जायसवाल के साथ आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष मनोहर लाल जाटव, नगर अध्यक्ष विकास सोनकर, जिला सचिव बृजेश चतुर्वेदी जिला सोशल मीडिया अध्यक्ष आमिर खान ने जबलपुर कलेक्टर से भेंट कर की माँग कि जबलपुर DFO, बरगी रेंज एवं टास्क फोर्स के अधिकारियों ने एक बेज़ुबान हाथी की हत्या कर दी। दोषी अधिकारियों पर वन अधिनियम के तहत हाथी की हत्या एवं लापरवाही का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।।आज पूरी दुनिया मे जंगल एव जंगल के जानवरों को बचाने के लिए नई नई योजना बना कर करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहे। भारत मे भी जंगल एव जंगल के जानवरों को बचाने के लिए करोड़ो रूपये की योजना बना कर खर्च किये जा रहे।

मध्यप्रदेश सरकार भी वन विभाग में बैठे लापरवाह अधिकारियों पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही मगर वन विभाग के अधिकारी वातानुकूलित कमरे से बाहर ही नहीं निकलते कुछ दिनों पहले शिकारियों ने ग्वारीघाट के पास एक तेंदुए की जान ले ली वन विभाग के अधिकारी आँख में पट्टी बांध कर नोकरी कर रहे हैं जबलपुर में साफ नजर आ रहा वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से जंगल के जानवरों का शिकार किया जा रहा है। हाथी की हत्या से साफ हो गया जबलपुर के वन विभाग की मिली भगत से हाथी की हत्या की गई जब इस आधुनिक युग मे अनेक सुविधाओं के साथ ड्रोन कैमरा जैसी सुविधाएं वन विभाग के पास हैं।उससे हाथी पर 24 घण्टे निगरानी रख सकते थे मगर जानबूझकर हाथी की हत्या करा दी गई।एक कहावत आज सच हुई मरा हुआ हाथी भी सवा लाख का होता है।मतलब साफ है शिकारीयों के साथ मिलकर जबलपुर में जंगल के जानवरों की हत्या कराई जा रही है। दूसरे हाथी अभी भी सदमे में है अपने दोस्त की हत्या के कारण विचलित हो गया जिसका परिणाम यह हुआ विचलित हाथी ने दो लोगो पर हमला कर दिया आज वो लोग जन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे अगर घायल व्यक्तियों को कुछ हो जाता है तो उसके भी दोषी वन विभाग के अधिकारी ही होंगे। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में जिला कलेक्टर आग्रह किया 03 दिवस में जबलपुर DFO एवं दोषी अधिकारियों पर वन अधिंनियम के तहत FIR दर्ज हो नहीं तो पार्टी उग्र आंदोलन के लिए विवश होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button