MP:- बीजेपी सरकार में बीजेपी नेता पर बड़ा एक्शन, सांसद प्रतिनिधि को एसडीएम ने जिला बदर का थमाया नोटिस
बीजेपी सरकार में बीजेपी नेता पर बड़ा एक्शन, सांसद प्रतिनिधि को एसडीएम ने जिला बदर का थमाया नोटिस
मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार में अब बीजेपी नेता पर ही बड़ा एक्शन हो रहा है. बता दे कि ब्यावरा के थप्पड़ कांड मामले को लेकर एसडीएम ने अब सांसद प्रतिनिधि और भाजपा नेता अमित शर्मा को जिला बदर का नोटिस थमाया है..
दरअसल कांग्रेस सरकार के दौरान बीजेपी ने तिरंगा यात्रा निकाली थी जिसमें तत्कालीन कलेक्टर निधि निवेदिता और एसडीएम प्रिया वर्मा ने कई बीजेपी नेताओं को थप्पड़ जड़ा था.. थप्पड़ कांड के बाद बीजेपी नेताओं ने जंगी आंदोलन किया था. इस दौरान आंदोलन में शिवराज सिंह चौहान भी मैदान में उतर आए थे पर अब बीजेपी सरकार में उस नेता पर कार्रवाई की जा रही है जो इनके साथ मैदान में थे.
जब सत्ता में कांग्रेस की सरकार थी तब शिवराज कैलाश विजयवर्गीय गोपाल भार्गव समेत सभी ने तिरंगा यात्रा का समर्थन किया था और कलेक्टर की कार्रवाई को गलत बताया था पर अब सत्ता में सरकार आने के बाद उसी कार्रवाई को जायज बताया जा रहा है.