गोविंदा और जैकी श्रॉफ के तेल से नहीं मिटा ग्राहक का दर्द , लगा जुर्माना

- दोनों अभिनेताओं पर लगा 20 हजार का जुर्माना
- मामला 2013-14 का है
एक दर्द मिटाने वाले तेल का विज्ञापन करना जैकी श्रॉफ और गोविंदा को भारी पड़ गया. यूपी के जिले मुजफ्फरनगर की कंज्यूमर अदालत ने दोनों अभिनेताओं पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
दरअसल यह मामला 2013-14 का है. मुजफ्फरनगर के पेशे से वकील अभिनव ने अखबार में विज्ञापन देखकर अपने पिता के लिए वो तेल मंगाया था. जिस पर गोविंदा और जैकी की तस्वीर छपी थी. साथ ही 15 दिन में दर्द मिटाने का दावा भी था. विज्ञापन में ये भी कहा गया था कि आराम न होने की स्थिति में 15 दिन के भीतर 3600 रुपये(तेल की कीमत) लौटा दिए जाएंगे. लेकिन जब दर्द से आराम नहीं मिला तो कंज्यूमर कोर्ट में मामला दर्ज किया गया और अब जाकर फैसला आया है. कोर्ट ने गोविंदा, जैकी श्रॉफ, टेलीमार्ट शॉपिंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और मैक्स कम्युनिकेशन को 20 हजार रुपये का मुआवजा देने को कहा. साथ ही कम्पनी को 3600 रूपये कानूनी खर्चे के भी देने का निर्देश दिया गया है.