अनूपपुर : भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल हनुमानजी की पूजा अर्चना कर शुरू किया जनसंपर्क अभियान, बकही व बरगवां में बैठक हुआ सम्पन्न

भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल हनुमानजी की पूजा अर्चना कर शुरू किया जनसंपर्क अभियान, बकही व बरगवां में बैठक हुआ सम्पन्न।
अनूपपुर से राजकमल पांडे की रिपोर्ट : –
अनूपपूर। उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहू लाल व भाजपा नेता, कार्यकर्ता सभी अनूपपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के प्रथम ग्राम बकही में बूथों पर बैठक व सघन जनसंपर्क अभियान में लगें है। बकही ग्राम में बैठक के दौरान भाजपा बूथ प्रभारी ,कार्यकर्ताओं को कहा कि मुझे अपनों के बीच परिचय देने की दरकार नही मेरा परिचय और पहचान मेरे गाँव के वरिष्ठ, युवा, माताएँ, बहन है। भाजपा की सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन जन को चाहे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निराश्रित, विकलांग व विकास के भी नए आयाम स्थापित की है। जनसंपर्क के दौरान बूथ प्रभारी बकही बूथ क्रमांक 01 और 02 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया। भाजपा के जनसंपर्क के बढ़ते क्रम में बरगवां के बूथ क्रमांक 03 में बैठक आयोजित हुआ। जहां भाजपा प्रत्याशी बिसाहू लाल ने बरगवां नाथ महाराज हनुमानजी के मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान हनुमानजी से विजय का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के शुरुआती दौर में बिसाहू लाल सिंह नवरात्रि पर्व की छठवें दिन कन्याओं का पूजन व टीका वन्दन कर चुनरी ओढ़ई गई। बूथ प्रभारी और प्रत्याशी समर्थक के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बैठक के दौरान बिसाहू लाल सिंह ने कहा मेरे गांव, नगर, कस्बों व शहर की जनता की उपेक्षा और उनके विकास के साथ ही जिले के विकास में कांग्रेस ने रोड़ा बनने वाली सरकार थी, जिसका सबक मेरे गाँव के लोग आगामी 03 तारीख को होने वाले उपचुनाव विधानसभा में कमल चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर देगी। ये मेरा विश्वास है। बिसाहूलाल ने कहा कि विकास और विश्वास भाजपा के साथ ही सम्भव है।